प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने फुलहाम को 4-1 से हराया

लंदन| आर्सेनल फुटबाल क्लब ने प्रीमियर लीग के 21वें दौर में खेले गए एक मैच में फुलहाम को 4-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमीरात स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए इस मैच में आर्सेनल के लिए एलेक्जेंडर लकाजेते, एरॉन रामेसे, ग्रानिट शाका और पिएरे एमरिक अबुमेयांग ने गोल किए। फुलहाम के लिए एकमात्र गोल अबूबकर कमारा ने किया।

:Premier League

इस मैच में शाका ने 25वें मिनट में गोल करते हुए आर्सेनल का खाता खोला। पहले हाफ का समापन टीम ने फुलहाम के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाए रखते हुए किया।

इसके बाद, दूसरे हाफ में भी आर्सेनल ने मैच पर अपना दबदबा कायम रखा। 55वें मिनट में लकाजेते ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दी। हालांकि, लकाजेते को इस मैच में शामिल करने के लिए टीम के कोच उनाई एमेरी को प्रशंसकों की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक इन मुद्दों पर बीजेपी के सामने खड़ी हुई कांग्रेस

कमारा ने फुलहाम के लिए गोल कर स्कोर 1-2 किया लेकिन आर्सेनल के इसके बाद रामेसे (79वें मिनट) और अबुमेयांग (83वें मिनट) के गोल के दम पर फुलहाम को 4-1 से मात दी।

:Premier League

लकाजेते को टीम में शामिल करने को लेकर हुई आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कोच एमेरी ने कहा, “मैं समर्थकों की बात को समझता हूं लेकिन रणनीतिक रूप से देखा जाए तो उस पल में हमें बदलाव की जरूरत थी। मुझे मेरा काम करना था।”

LIVE TV