प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च हुआ ‘वोडाफोन फ्लेक्स’
नई दिल्ली| भारत के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने मंगलवार को अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नई क्रांतिकारी अवधारणा ‘वोडाफोन फ्लेक्स’ लॉन्च किया। यह वॉइस, डेटा या एसएमएस के लिए बिना किसी प्री-फिक्स्ड कोटा के उपलब्ध है।
कंपनी का कहना है, “हम हर उपभोक्ता को अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार डेटा एवं टॉक-टाइम इस्तेमाल करने में मदद करते हैं। उपभोक्ता एक ही रिचार्ज पर वॉइस, डेटा, रोमिंग या एसएमएस सेवाओं के लिए फ्लेक्स से लाभान्वित हो सकते हैं।”
वोडाफोन इंडिया में निदेशक (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने कहा, “वोडाफोन हमेशा से नवाचार में अग्रणी रहा है। वोडाफोन फ्लेक्स के साथ हम उपभोक्ताआंे की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्री-पेड की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाना चाहते हैं। 90 फीसदी उपभोक्ता प्रीपेड सेवाओं का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और लाखों प्रीपेड उपभोक्ताओं को बेहतर एवं समृद्ध अनुभव प्रदान करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ हमने वोडाफोन फ्लेक्स को पेश किया है।”
उन्होंने कहा, “फ्लेक्स प्रीपेड उपभोक्ताओं को उनकी पसंद एवं जरूरत के अनुसार वॉइस और डेटा के प्रत्यास्थ इस्तेमाल में सक्षम बनाकर उन्हें पैसा वसूल सेवाएं प्रदान करेगा।”
कटारिया ने कहा कि प्रीपेड उपभोक्ताओं की पसंद, जरूरतों एवं इस्तेमाल के तरीके का गहन अनुसंधान करने के बाद पेश किया गया वोडाफोन फ्लेक्स एक पारम्परिक प्री-पेड टैरिफ प्लान से कहीं बेहतर है। वोडाफोन फ्लेक्स के उपभोक्ता अपने उपयुक्त फ्लेक्स को आगे ले जा सकते हैं, अपने इस्तेमाल की मात्रा पर निगरानी रख सकते हैं और 25 फीसदी तक की बचत भी कर सकते हैं, और इन सब के लिए उन्हें केवल एक रिचार्ज करना होता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होती है।
वहीं, कंज्यूमर मार्केटिंग के प्रमुख अरविंद नेवातिया ने कहा, “वोडाफोन फ्लेक्स पारंपरिक तरीकों से हटकर उपभोक्ता को उसकी वॉइस एवं डेटा संबंधी सेवाओं के प्रबंधन में सक्षम बनाता है। इसके साथ उपभोक्ता को कई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि एक ही रिचार्ज के द्वारा टॉकटाइम, डेटा, एसएमएस और रोमिंग आदि से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं।”