प्रभु ने लिया प्रण, रेल में पहले से अधिक स्वच्छता मिलेगी

प्रभुनई दिल्ली रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की। रेल परिसरों में स्वच्छता एवं सफाई पर व्यापक जागरूकता का प्रसार करने तथा यात्रियों के बीच स्वच्छता को एक आदत बनाने के लिए भारतीय रेल 17 सितंबर से 25 सितंबर तक एक विशेष नौ दिवसीय लोक संपर्क कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

प्रभु ने इस अवसर पर रेल कर्मचारियों-भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच जगदीप हुड्डा एवं रियो ओलंपिक 2016 में भारतीय रिले टीम के एथलीट खिलाड़ी ललित माथुर को सम्मानित भी किया।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. पुथिया ने इस समारोह की शुरुआत की, तथा देहरादून स्टेशन पर स्वच्छता सप्ताह लांच किया। स्टेशन पर आयोजित विभिन्न क्रिया-कलापों में स्कॉउट्स एवं गाइड्स द्वारा नुक्कड़-नाटक, एसएनसीएफ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता मुहिम शामिल थे।

कार्यक्रम के अनुरूप भारतीय रेल ने सभी स्टेशनों पर सघन स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की। सभी स्टेशनों पर उत्सव का माहौल था एवं सुस्पष्ट रूप से लिखे संदेश के साथ पोस्टर तथा बैनर लगाए गए थे।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन को एक विशेष फोकस क्षेत्र के साथ चिन्हित किया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम के 25 सितंबर तक स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ नीर, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ सहयोग, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ समर्पण, स्वच्छ आहार जैसे कुछ विशेष निर्धारित क्षेत्र होंगे।

LIVE TV