प्रधानमंत्री मोदी ने 9/11 हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को रविवार को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “11 सितंबर। दो तस्वीरें उभरकर सामने आती हैं। आज हम 9/11 हमले में जान गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।”

आतंकवादी संगठन अलकायदा द्वारा 11 सितंबर 2001 को किए गए आतंकवादी हमले में लगभग 3,000 लोगों की मौत हो गई थी और 6,000 से अधिक घायल हो गए थे। इस हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावर नष्ट हो गए थे

अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि आज के ही दिन सन 1893 में स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में ऐतिहासिक भाषण देकर लोगों का दिल जीत लिया था। स्वामी विवेकानंद के भाषण में भारत की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

उन्होंने अपने भाषण से भारत के प्रति दुनिया को अपना नजरिया बदलने के लिए मजबूर कर दिया था। उनके भाषण को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग बेहद आश्चर्य चकित थे। स्वामी विवेकानंद जी भारत की एकता और ताकत को और मजबूत बनाने के लिए हमेशा काम करते रहे। उनका योगदान भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है। स्वामी अपने भाषण के जरिये लोगों का दिल बहुत आसानी से जीत लेते थे।

LIVE TV