प्रदेश बना बाहुबलियों का अखाड़ा, चुनाव के नाम पर खुलेआम शुरू हुआ दंगल

प्रदेश में दंगलबुलंदशहर। यूपी चुनाव में बाहुबली प्रत्याशियों का जमावड़ा लगने की वजह से प्रदेश में दंगल की शुरुआत हो गयी है। लेकिन यह चुनावी दंगल नहीं पहलवानी का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। यहां योद्धा अपने बाहुबल के आधार पर जीत हासिल करने और उसे दिखाने में जुटे हैं। मामला बुलंदशहर का है। यहां दबंग विधायक ने खुलेआम विपक्षी प्रत्याशी को पीटने की धमकी दी है।

प्रदेश में दंगल  

बसपा के विधायक हाजी अलीम ने रालोद प्रत्याशी व डिबाई के विधायक गुडडू पंड़ित को बीच चौराहे पर पीटने की धमकी दी है। धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों को 5-5 लाख का जुर्माना लगा दिया।

वहीं विपक्षी नेता गुडडू पंडित ने इसके जबाव में कहा कि ब्राह्मण को ब्राह्मण के सिवाये कोई नहीं मार सकता। ये उनकी गलत फेहमी है जो इस चुनाव के बाद दूर हो जाएगी। 11 फरवरी का मतदान हाजी अलीम की धमकी का जबाव देगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों विधायकों के दो और वीडियो वायरल हुए थे। पहले वीडियो में बसपा के टिकट पर दो बार विधायक रहे हाजी अलीम एक युवक की पिटाई करते दे रहे थे। पीटने वाला युवक विधायक गुड्डू पंडित थे।

वहीं, दूसरी वीडियो में फुटबाल मैच का नजारा था। इसमें दोनों दबंग प्रत्याशी मैच खेलते हुए दिखाये गए थे। मैच में हाजी अलीम की हार और गुड्डू पंडित की जीत दिखाई गई थी।

बता दें कि हाल ही में बसपा प्रत्याशी हाजी अलीम और रालोद प्रत्याशी गुडडू पंडित का विवादित कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसी दौरान डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे गुडडू पंडित के समर्थकों से कुछ लोगों ने हाथापाई भी की थी। पुलिस ने सदर पर झगड़े की आशंका को देखते हुए बसपा विधायक हाजी अलीम, उनके भाई हाजी यूनुस और रालोद प्रत्याशी गुडडू पंड़ित को पांच-पांच लाख का जुर्माना लगा दिया।

जुर्माने के बाद दोनों दबंग नेताओं को चेतावनी दी गयी है कि यदि चुनाव के दौरान झगड़ा फसाद किया गया तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन दोनों ही नेताओं पर कई धाराओं में अपराधिक मामले लग चुके हैं।

LIVE TV