प्रदर्शनकारियों को CM योगी की दो टूक, कहा “गुंडागर्दी नहीं होगी बर्दास्त”

यूपी में नागरिकता कानून के विरोध को लेकर और लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए CM योगी ने आखिर अपनी चुप्पी तोड़ी है. CM योगी ने अपने बयान में कहा है कि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में गुंडागर्दी की कोई जगह नहीं है. अगर किसी को प्रदर्शन करना है तो अपनी हद में रह कर प्रदर्शन करें.

CM योगी की दो टूक

गुंडागर्दी नहीं होगी बर्दास्त-

 बीते दिनों यूपी में नागरिकता कानून को लेकर हुए प्रदर्शन को लेकर सरकार की पहले ही किरकिरी हो चुकी है. लेकिन अब CM योगी ने अपने जारी बयान में कहा है कि देश की हर संस्था का सम्मान और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. अगर प्रदर्शन शांतिपूर्ण है तो ठीक है लेकिन प्रदर्शन के नाम पर गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जायेगी. CM योगी बीते दिन विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान संबोधन कर रहे थे.

भारत के सेना प्रमुख की चेतावनी, कहा “सीमा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात”

CM योगी के अनुसार सभ्य समाज में हिंसा और अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. हमने प्रदेश के अंदर अच्छा माहौल बनाया है. बिजनौर जैसी घटना को सरकार रोकेगी और ऐसी वारदातें स्वीकार्य नहीं हैं. कानून के दायरे में सबको अपनी बात रखनी चाहिए. गुंडागर्दी यहां चलने वाली नहीं है. इसके साथ ही CM योगी ने कहा कि प्रदेश में शांति सुरक्षा बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सरकार हर संस्था की सुरक्षा व सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन गुंडागर्दी किसी की भी नहीं चलने दी जाएगी. योगी बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा और अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. हमने प्रदेश के अंदर अच्छा माहौल बनाया है. बिजनौर जैसी घटना को सरकार रोकेगी और ऐसी वारदातें स्वीकार्य नहीं हैं. कानून के दायरे में सबको अपनी बात रखनी चाहिए. गुंडागर्दी यहां चलने वाली नहीं है. साथ ही योगी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. कहा विपक्षी दल हिंसा फैलाने की कोशिश और लोगों को भड़काने की कोशिश  न करें.

LIVE TV