प्रकाश जावड़ेकर का कांग्रेस पर पलटवार, कहा,” मासूमों के खून से रंगे हैं कांग्रेस के हाथ”

दिल्ली दंगों पर कांग्रेस पार्टी  ने बीजेपी  पर निशाना साधते हुए कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह  दंगे रोकने में नाकाम रहे, इस लिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है, कि जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे हों उन्हें राजनीति करने के लिए सवाल नहीं उठाना चाहिए.

प्रकाश जावड़ेकर

क्या बोले जावड़ेकर-

प्रकाश जावड़ेकर  ने कहा है कि अब स्थिति सामान्य है और अब जरूरी यह है कि स्थिति सामान्य बनी रहे. प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि कांग्रेस पूछ रही है कि अमित शाह कहां थे, तो मैं बता दूं कि कल अमित शाह आल पार्टी मीटिंग कर रहे थे. जिसमें कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वहां मौजूद थे. लगातार गृह मंत्री अमित शाह पुलिस को निर्देश देते रहे और उनका मनोबल बढ़ाते रहे. लेकिन कांग्रेस हमेशा ऐसी बात करती है जिससे पुलिस का मनोबल गिरता है.

नरेंद्र मोदी की जनता से शांति बनाए रखने की अपील

दिलाई सिख दंगों की याद-

कांग्रेस पर सबसे बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे हों वह आज हमें कानून व्यवस्था लागू करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 1984 में कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने हिंसा का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तब धरती हिलती है. जो एक बेहद निंदनीय बात थी. तीन हजार सिखों के खून से कांग्रेस के हाथ रंगे हुए हैं.

LIVE TV