प्याज की दुकान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेचा 50 रुपये किलो प्याज!

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

जालौनः प्याज की बढ़ी हुई कीमतों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए कांग्रेसियों ने जालौन के उरई के गांधी चबूतरा में सस्ती प्याज की दुकान लगाकर लोगों को 50 रुपए किलो में प्याज बेचा। सस्ती प्याज मिलने की खबर सुनकर लोग प्याज खरीदने उरई के गांधी चबूतरे पर पहुंचे,जिसमें किसी ने 1 किलो तो किसी ने 2 किलो प्याज की खरीद की।

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार प्याज को सस्ता करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, और न ही सरकारी काउंटर खुलवा कर सस्ते दर में लोगों को प्याज उपलब्ध करवा रही है।

जालौन के उरई मुख्यालय के गांधी चबूतरे पर कांग्रेसियों ने प्याज की सस्ती दुकान लगाकर लोगों को 50 रुपए किलो में प्याज बेचा। धीरे धीरे सस्ते प्याज की खबर फैली और लोगों की भीड़ इकट्ठा शुरू हो गई, हालांकि कांग्रेसियों का लाया गया 200 किलो प्याज आधे घंटे में ही बिक गया जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की अध्यक्षता में प्याज की सस्ती दुकान लगाई गई और सरकार पर जमकर कटाक्ष किया गया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मोदी सरकार फेल साबित हो रही है, क्योंकि महंगाई आसमान छू रही है। सरकार के द्वारा सिर्फ जुमला बाजी की जा रही है और प्याज को सस्ती करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

पुलिस ने नहीं की कर्रवाई तो महिलाओं ने ग्रुप बनाकर मनचलों को पीटा, वीडियो वायरल

देश में और प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है, कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है और मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से यहां से वहां सिर्फ दौरे कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि सरकारी काउंटर खुलवा कर लोगों को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराई जाए नहीं तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता तब तक संघर्ष करेगा जब तक जनता को समस्या से निजात नहीं मिल जाती।

LIVE TV