पोलार्ड ने जड़े 6 गेंदों पर 6 छक्के, T20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

*गौरव राय
वेस्टइंडिज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कमाल कर दिया है। यह कमाल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटिगुआ में खेले गये मैच के दौरान सामने आया। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। इसी के साथ वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 132 रनों का छोटा लक्ष्य रखा। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 13.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर इस मैच को चार विकेट से जीत लिया।

इस मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़कर हर्शल गिब्श और युवराज सिंह का बराबरी कर ली। पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच में वो दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हर्शल गिब्श हैं। मगर गिब्श ने साल 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन बनाकर सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल किया था। 

गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बंज के ओवर की सभी गेंदों पर छक्के मारे थे। टी 20 इंटरनेशनल मैच के लिहाज से देखा जाए तो पहले खिलाड़ी भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह हैं। उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के स्टुअर्ट ब्रॉड के गेदों पर जड़े थे। अब यही कारनामा कीरोन पोलार्ड ने पारी के छठे ओवर में कर दिखाया। पोलार्ड को महज 11 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। लगातार छह छक्के खाने से पहले धनंजय ने अपने पिछले ओवर में हैट्रिक विकेट लिया था।

LIVE TV