अगर घर में रख ली ये चीज़, तो हो जाएगी पैसों की बरसात
हर कोई खुद पर लक्ष्मी की कृपा बनाए रखना चाहता है लेकिन लोगों को यह पता नहीं है कि किस चीज से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और किससे रूष्टा। शास्त्रों के अनुसार अगर ये तीन चीजें घर में रखें तो मां लक्ष्मी स्वयं प्रसन्न होकर आपके घर आने को विवश हो जाती हैं-
हनुमान जी की मूर्ति
हनुमान जी की पूजा अर्चना और आराधना से हर तरह के संकट दूर हो जाते है। घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में आप भगवान हनुमान की मूर्ति या तस्वीर लगा दें तो घर में आने वाली हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है। परंतु हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर पंचमुखी वाली होना चाहिये। धन की चाहत रखने वाले व्यक्ति को पंचमुखी हनुमान तस्वीर की नियमित रूप से पूजन करना
होगी।
वास्तु भगवान की तस्वीर
घर में वास्तु दोष होता है तो भी धन हानि होती है और धन का आवक कम हो जाती है। धन की आवक लगातार बनी रहे इसके लिये घर में वास्तु भगवान की मूर्ति अथवा तस्वीर लगाना सबसे उत्तम उपाय है।
पानी की सुराही
पानी की सुराही का उपयोग गर्मी के मौसम में ही किया जाता है। लेकिन घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रख दी जाए तो आप कभी भी घर में धन की कमी महसूस नहीं करेंगे। ध्यान इस बात का रखें कि सुराही कभी खाली न रखी जाये। ऐसा होने से धन की हानि भी हो सकती है।