दो विदेशी हसीनाएं एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, जहां सोचा भी नहीं होगा वहां छिपा था सोना

पैंटी में सोनानई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए हाल ही में जीएसटी लागू की। बताया गया कि इस कदम से ब्लैकमनी और दो नंबर के धंधों पर शिकंजा कस जाएगा। लेकिन देश में अवैध तरीके से कच्चे माल की तस्करी करने वाले गिरोह अभी भी सक्रीय हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बता दें ये दोनों महिलाएं अपनी पैंटी में सोना छिपाकर देश में दाखिल होने की कोशिश कर रही थीं।

शिवसेना ने दबाई पीएम मोदी की दुखती नस, पूछ ली ऐसी बात कि ढूंढे नहीं मिल रहा जवाब

बरामद हुए सोने की मार्केट में कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दोनों महिलाओं के अंडरवियर से दो-दो किलोग्राम सोना बरामद हुआ है।

एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जो सोने को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था।

जानकारी के अनुसार ये सोना भयंदर के एक दुकान में डिलिवर किया जाना था। पुलिस ने भयंदर के उस सोने की दुकान को भी सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

सोना रिसीव करने आए व्यक्ति ने बताया कि वह केवल सोने को एयरपोर्ट से रिसीव कर दुकान तक पहुंचाने का काम करता था, उसके मोबाइल में सोना लेकर आ रही सुंदर दिखने वाली लड़कियों के फोटो आ जाते थे और उनसे वह सोना लेकर बताई गई जगह पर पहुंचा देता था बाकी सारा कुछ हैंडल सिंगापुर से ही किया जाता है।

गोवा में बियर-बोतलों के साथ दिखे पुलिसकर्मी तो आ गई शामत

सिंगापुर के हैंडलर्स ने दोनों महिलाओं के लिए मुंबई एयरपोर्ट के पास अंधेरी में होटल बुक करा रखा था दोनों महिलाओं को सोना पहुंचाकर अगले दिन सिंगापुर लौट जाने का प्लान था। लेकिन एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक सोने की तस्करी में लगे लोग ऐसी लड़कियों का इस्तेमाल करते हैं जो दिखने में खूबसूरत और पढ़ी लिखी हों, ताकि किसी को संदेह ना हो पाए। अधिकारियों के मुताबिक सधारण तौर पर ऐसी लड़कियां पकड़ में नहीं आती हैं।

अधिकारियों ने जब सोना छुपा कर ला रही मलेशिया की रहने वाली सेंटलेचमी सुपरमनियन से सवाल किया तो उसने बताया कि वो सिंगापुर से भारत में शॉपिंग करने आई है तो अधिकारियों को संदेह हुआ फिर तलाशी ली गई क्योंकि खरीदारी के लिए अच्छी जगह तो सिंगापुर भी है।

वहीं दूसरी महिला मैगीस्वेरी जयरमन मेंटल डिटेक्टक क्रॉस करते समय नजर में आ गई। जब अधिकारियों ने सोना बरामद कर लिया तो उसने बताया कि सोना को रिसीव करने वाला व्यक्ति बाहर खड़ा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV