पेंशन में नहीं होगी कोई कटौती, वित्त मंत्रालय ने कटौती की बात को बताया अफ़वाह…

पूरे देश में हुए लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है. और इन हालातों को देखते हुए अबतक कोरोना मरीजों और बाकी देशवासियों की जरुरतों को पूरा करने में बड़ी मात्रा में धन राषि लगी है. अब ऐसे में सरकार से मिल रही पेंशन में कटौती की बात उठी थी जिसपर सफ़ाई आ चुकी है.

पेंशन

केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में किसी तरह का कोई विचार नहीं कर रही। सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण इन अफवाहों के बाद आया है कि सरकार पेंशन कम करने या उसे रोकने पर विचार कर रही है।

 

भारत में 24 घंटे में कोरोना केआए 1,334 नए मामले, 27 लोगों ने गवाई जान

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ऐसी रिपोर्ट है कि केंद्र सरकार के पेशनभोगियों की पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती की जा रही है। यह खबर पूरी तरह गलत है। पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी। यह स्पष्ट है कि वेतन और पेंशन सरकार के नकदी प्रबंधन संबंधी निर्देशों से प्रभावित नहीं होगी।’ मंत्रालय के ट्वीट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साझा किया है।

 

 

 

वहीं सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जैसा कि पहले स्पष्ट किया जा चुका है और पुन: दोहराया जा रहा है कि पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सरकार इस संबंध में किसी तरह का विचार नहीं कर रही। सरकार तो पेंशनभोगियों के कल्याण और कुशलता के लिए प्रतिबद्ध है। देशभर में केंद्र सरकार के तहत 65.26 लाख पेंशन लाभार्थी हैं।

 

LIVE TV