पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में जिलाधिकारी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों किया सम्मानित

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच-  आज बहराइच में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में जिलाधिकारी बहराइच शम्भू कुमार द्वारा शहीद सैनिकों की पत्नियों को चेक, कंबल और साड़ी का वितरण भी किया गया।

आज बहराइच के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में आयोजित पुनर्मिलन समारोह में सैनिकों की विधवाओं को सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें साड़ी, चेक और कंबल भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी बहराइच शम्भू कुमार ने कहा कि सैनिक हमारी हर एक परेशानी में साथ खड़े रहते हैं।

चाहे वो बाढ़ के हालात हो या अन्य कोई बड़ी आपदा, सीमा पर भी उनका अतुलनीय योगदान रहता है ,,उन्होंने यह भी कहा कि सैनिकों के परिवारो की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

उत्तराखंड लाइव – बेकौफ दबंगों को नहीं हैं कानून का डर , खुलेआम दबंग कर रहे हैं फ़ायरिंग

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर रवि के साथ सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौड़ और महिला समाजसेवी निशा शर्मा भी मौजूद रहे ।

LIVE TV