अर्जेटीना की पूर्व राष्ट्रपति पर गबन के आरोप में मुकदमा

पूर्व राष्ट्रपति ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टिना फर्नाडिस डी किर्चनर के खिलाफ मंगलवार को गबन और संगठित अपराध में शामिल होने के आरोप में मुकदमे की शुरुआत हुई। संघीय न्यायाधीश जुलियन एरकोलिनी ने कार्यवाही शुरू करते हुए पूर्व राष्ट्रपति की एक अरब पेसो (62.5 करोड़ डॉलर) की संपत्ति पर रोक लगाने के आदेश दिए।

सरकारी समाचार एजेंसी तेलम ने एरकोलिनी के हवाले से बताया कि क्रिस्टीना पर एक ऐसे आपराधिक संगठन के सदस्य के तौर पर मुकदमा चलाया गया है जिसने गबन के लिए अपराध किया।

क्रिस्टीना के अलावा तीन अन्य लोगों पर भी समान आरोप के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें पूर्व योजना मंत्री जुलियो डी विडो, पूर्व लोकनिर्माण सचिव जोस लोपेज और कारोबारी लाजारो बेज शामिल हैं।

LIVE TV