‘अकल बड़ी की भैंस’, मिला सबसे बड़ा सबूत..

पुलिसदेहरादून। रुड़की में एक सप्ताह से भैंसे के मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद में भले ही पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हों लेकिन अब भैंसा ही बताएगा की उसका असली मालिक कौन है। दरअसल, पुलिस और ग्रामीणों ने अब यह मामला भैंसे पर छोड़ दिया है। पुलिस अब शीघ्र ही खूंटा टेस्ट के जरिए तय करेगी की इसका मालिक कौन है।

पुलिस करेगी खूंटा टेस्ट

जिस विवाद को पुलिस अधिकारी और ग्रामीणों की पंचायत भी न निपटा सकी हो उसके निस्तारण का जिम्मा अब बेजुबान को ही दे दिया गया है। बेजुबान ही अब अपने असली मालिक की पहचान कर पुलिस की राह आसान करेगा। ऐसा ही एक मामला सिविललाइंस कोतवाली में चल रहा है। करीब एक सप्ताह से पुलिस भी इस मामले को सुलझाने में माथापच्ची कर रही है। अब पुलिस इस मामले के निस्तारण के लिए भैंसे का खूंटा टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।

मामला रामपुर और भिक्कनपुर गांव के ग्रामीणों के बीच का है। करीब 20 दिन पहले लक्सर क्षेत्र के भिक्कनपुर गांव निवासी एक ग्रामीण का भैंसा चोरी हो गया था। जिसके बाद ग्रामीण उसकी तलाश में लग गया। एक सप्ताह पहले ग्रामीण को यह भैंसा एक बुग्गी मे जुड़ा हुआ मिला। इस बुग्गी को रामपुर गांव का ग्रामीण चला रहा था। दोनों ही पक्ष इस पर अपना दावा जताने लगे। बहस हुई तो ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई।

दोनों पक्षों के लोग गांव में बैठकर इस मामले को सुलझाने का प्रयास करने लगे लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद यह मामला कोतवाली सिविललाइंस पहुंच गया। पुलिस भी करीब एक सप्ताह से इस मामले को सुलझाने में लगी है लेकिन मामला नहीं सुलझा। अब इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ऐश्वर्य पाल ने भिक्कनपुर चौकी इंचार्ज से भैंसे का खूंटा टेस्ट कराने को कहा है। इस भैंसे को बुग्गी से बांधकर ग्रामीण के खेत में छोड़ा जाएगा, यदि भैंसा अपने आप बुग्गी लेकर ग्रामीण के घर तक पहुंच गया तो भैंसा उसका है अन्यथा इसे रामपुर के व्यक्ति को सौंपा जाएगा। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि जल्द ही खूंटा टेस्ट कराया जाएगा।

LIVE TV