पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छह वाहन चोर दबोचे

मुठभेड़

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस कप्तान के निर्देश पर सिकंद्राऊ के सीओ डी.के. बालियान के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान बाइक चोर गिरोह के छह शातिर बदमाशों को दबोचा। इनके पास से चोरी की बाइक व हथियार भी बरामद किए हैं।

बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजेश्वर त्यागी ने बताया कि वह शुक्रवार की रात गश्त में थे, तभी सलेमपुर चौकी प्रभारी बहादुर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश गांव लच्छिमपुर रोड पर मोहन मीकिंस फैक्ट्री के पास किसी घटना को अंजाम देने को खड़े हैं, जिस पर पुलिस टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढें:- राष्ट्रपति प्रण्‍ाब मुखर्जी की बेटी से पूछा, आपका साइज क्‍या है?

लेकिन पुलिस टीम ने उनकी साहब व बलपूर्वक घेराबंदी कर छह बदमाशों को मौके से दबोच लिया।

एसओ त्यागी के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम आस मोहम्मद, दिनेश, बच्चू व राजन, मुलायम सिंह तथा रवि बताए हैं। इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक व चार तमंचा, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

एसओ ने बताया कि बदमाश चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट बदल देते हैं और चेचिस व इंजन नंबरों को भी खुर्द-बुर्द कर बेच देते थे। पकड़े गए सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

LIVE TV