पुलिस ने चेकिंग अभियान में पकड़ा चोर गिरोह, 13 मोटरसाइकिलें बरामद
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोर को पकड़ कर चोर की निशानदेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिल एक खंडहर से बरामद की है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो चोर भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 13 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं ।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फहीम नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस ने बताया की फहीम ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद व आसपास के जनपदों व राज्यों से दो पहिया वाहन चोरी करने का काम कर रहे थे।यह दो पहिया वाहनों को चुराकर चोर औने पौने दामों में लोगों को बेच दिया करते थे।
अर्बन अपडेट – हाउस टैक्स बढ़ाने की तैयारी में निगम…
पुलिस ने इनके पास से दो एक्टिवा और 11 बाइक बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने चोर के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। इस गिरोह के फरार दो साथियों की तलाश पुलिस कर रही है।