बदायूं पुलिस और मेरठ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 396 किलो गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीन आरोपी फरार उड़ीसा से तस्करी कर बदायूँ गांजा ला रहे थे।

बदायूँ पुलिस को एक बड़ी सफलता उस दौरान हाथ लगी जब एक ट्रक में उड़ीसा से तस्करी कर बदायूँ लाया जा रहा 396 किलो गांजा और उसके साथ दो तस्कर फईम और अरबाज को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उनके तीन साथी पुलिस को देख कर भाग गए। पकड़े गए लोगो ने बताया कि उझानी बाईपास पर यह लोग किसी को यह माल सौंपने वाले थे उससे पहले ही वह लोग पकड़ गए। पुलिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग चालीस लाख रुपया होगी। बाकी जांच जारी है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जो लोग और इस रैकेट में शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
(इनपुट- अंशुल जैन)