पुलिस की शर्मनाक हरकत: लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई, तो बॉडी को नहर में फेंक दिया !

हरियाणा के जींद में पुलिस की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां एक नहर से मिली लाश की शिनाख्त नहीं होने पर फिर से उठाकर उसे दूसरी नहर में फेंक दिया. यह मामला सामने आने पर पांच पुलिसकर्मियों और एक एसपीओ को सस्पेंड कर दिया गया है.

मामला जींद जिले के उचाना थाना के खापड़ गांव से जुड़ा है. यहां सुरेश नाम का व्यक्ति बीती सात जुलाई को गांव के नहर पर नहा रहा था.

इसके बाद से ही उसका पता नहीं चल पाया. अगले दिन गांव से काफी दूर इसी नहर में ग्रामीणों को एक डेड बॉडी नजर आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को बाहर निकाला.

उस दिन डेड बाडी की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई. अगले दिन सुरेश के परिजन शिनाख्त के लिए वहां पहुंचे तो लोगों ने बताया कि डेड बॉडी पुलिस वाले ले गए हैं. परिजन पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने पहले दिन मिली डेड बॉडी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

 

Flipkart Big Shopping Days Sale के दौरान मिलेगा कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, 15-18 जुलाई तक रहेगी सेल !

 

बाद में परिजनों को पुलिस ने बताया कि एक डेड बॉडी दूसरे जिले में एक नहर में मिली है. परिजन जब उस नहर के पास पहुंचे तो जो डेड बॉडी मिली, वह सुरेश की ही थी.

सुरेश के परिजनों का कहना है कि जब यह डेड बॉडी एक दिन पहले छोटी नहर में मिल चुकी थी तो फिर यह डेड बॉडी बड़ी नहर में कैसे पहुंची.

सुरेश के परिजनों ने इस मामले में जींद के एसपी से जांच की मांग की. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए पांच पुलिस कर्मियों और एक एसपीओ को सस्पेंड कर दिया.

मामले में डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि शव को एक नहर से दूसरी नहर में डालने की घटना सामने आई है. लापरवाही करने वाले पांच पुलिसकर्मियों एएसआई धर्मबीर, एएसआई जयबीर, एचसी मेनपाल, एचसी राजेश कुमार, इएचसी राजेश कुमार और एसपीओ रमेश को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की जांच डीएसपी जगत सिंह कर रहे हैं.

 

LIVE TV