चीनी मिल में घंघोर लापरवाही से  कर्मचारियों पर गिरी गाज

पीलीभीत।  पीलीभीत के बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल में उस वक्त अधिकारियों में हड़कंप मच गया जब गन्ने से भरी एक ट्राली के मिल परिसर में आए बगैर ही उसका टोकन जारी कर रजिस्टर पर चढ़ा दिया गया.

पीलीभीत

मामले ने जब तूल पकड़ा तो जीएम ने 2 संविदा कर्मियों को उनके पदों से हटा दिया.  साथ ही टोकन जारी करने वाले 2 कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं.

दरअसल थाना बीसलपुर के किसान सहकारी चीनी मिल में पटले पर गन्ना डालने आई ट्राली की गिनती सुपरवाइजर और सीडीआई द्वारा की गई.  जांच करने पर पता चला कि वहां मौजूद ट्रालियों से एक टोकन अधिक जारी किया गया.

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पर असहज नजर आए मंत्री हरक सिंह रावत, सवालों से बचते दिखे

उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना मिल के जीएम सहदेव सिंह को दी. जीएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और कंप्यूटर कक्ष में रजिस्टर और टोकन जारी करने की सूची देखी.

ट्राली के बगैर टोकन जारी करके रजिस्टर चढ़ा देख जीएम के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल 2 संविदा कर्मियों को उनके पद से हटा दिया.

LIVE TV