पीड़ित परिवारों का दर्द बांटने भंडारा जिला अस्पताल पहुंचे CM ठाकरे, हुई थी 10 नवजातों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खंडाते ने बताया था कि अस्पताल के न्यू बोर्न नेटल वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को देर रात को एक नर्स को इस वार्ड से धुआं आता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद इस हादसे के बारे में पता चला।

वहीं इस बड़े हादसे पर देश के तमाम नेताओं ने दुख जताया व इस से जड़े सभी अधिकारियों से जवाब मांगा जा रहा है। बीते दिन देश के पीएम मोदी ने भी इस घटना को लेकर अफसोस जताया था व कहा था कि देश ने 10 नव भविष्य को खोया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भंडारा के जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

LIVE TV