पीएम मोदी का फैन हुआ पाकिस्तान का पड़ोसी, पीओके पर अाया साथ तो अपने लिए भी मांगी मदद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीओके को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाहट से झल्लाया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बलूचिस्तान ने पीएम मोदी के इस बयान का समर्थन किया है। बलूचिस्तान कश्मीर पर भारत के साथ खड़ा नजर आ रहा है।
पीओके पर पीएम को मिला साथ
बलूचिस्तान के नेता ब्रहुमदघ बुग्ती ने कहा कि वह भारत से बलूचिस्तान में हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बलूचिस्तान मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ हमारा साथ देना चाहिए। आपको बता दें कि बलूचिस्तान के नेता का ये बयान पीएम मोदी के पाक अधिकृत कश्मीर पर दिए बयान के बाद आया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पीओके को भारत का हिस्सा बताकर पाकिस्तान की दुखती रग पर वार किया था। इसके बाद पाकिस्तान की झंझलाहट भी साफ नजर आई। पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने राजनाथ सिंह से इस बाबत अपना गुस्सा जाहिर किया है।
आपको बता दें कि आतंकी बुरहान वानी की मौत पर लगातार बयानबाजी कर रहा पाक पहली बार दबाव में आया है। निसार अली खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान कोई भी नसीहत और पाठ नहीं पढ़ेगा। काश! राजनाथ यह बताते कि वे पाकिस्तान को कौन सा पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं।