पीएम मोदी 10 जुलाई को करेंगे रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का लोकार्पण 10 जुलाई को करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यह लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। यह सोलर प्लांट रीवा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर गुढ़ में स्थित है। रीवा में बने इस प्लांट को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इससे दिल्ली मेट्रो को भी बिजली सप्लाई होगी। इस सोलर प्लांट की क्षमता 750 मेगावाट बिजली उत्पादन की होगी।

रविवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को करेंगे। यह सोलर प्लांट जनवरी 2020 से शुरु होगा। अभी तक पीएम के पास समय न होने के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था। उद्घाटन के बाद मेट्रो को इसकी 24 फीसदी बिजली बेची जाएगी। प्लांट में बिजली उत्पादन की 3 यूनिट हैं। इन तीनों ही यूनिट से 250-250 मेगावाट की बिजली की उत्पादन होगा।

तआपको बता दें कि कोरोनाकाल के चलते यह इस प्लांट के लोकार्पण का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इसमें पीएम मोदी खुद दिल्ली से जुड़ेंगे जबकि प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसमें लखनऊ से शामिल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश मंत्री, सांसद और विधायक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही शामिल होंगे। जबकि इस पूरे कार्यक्रम का प्रसारण तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… पुलिस की गोलियों से बचते हुए कुछ इस तरह से फरार हुआ था विकास दुबे!

LIVE TV