पुणे। छह साल की वैशाली यादव का कुछ दिनों पहले ही हार्ट का सफल ऑपरेशन हुआ था। यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई मदद के बाद सफल हो पाया था। तबीयत ठीक होने के बाद वैशाली ने पीएम मोदी को एक खत लिखकर उनका धन्यवाद भी दिया। लेकिन वैशाली सिर्फ इतने से ही खुश नहीं थी। वह पीएम से मिलकर उनका धन्यवाद करना चाहती थी।
पीएम मोदी का ये रूप भी देखिए
वैशाली के यह ख्वाहिश भी शनिवार शाम पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में पीएम मोदी से मिलकर पूरी हो गई। वैशाली से मिलकर पीएम मोदी ने उससे तबीयत के बारे में पूछा और चॉकलेट भी दी। अभी कुछ दिन पहले पुणे की छह साल की वैशाली यादव ने प्रधानमंत्री को मदद के लिए चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद पीएमओ की मदद की वजह से उसके दिल का सफल इलाज हो सका।
इलाज के बाद ठीक हुई वैशाली ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने हाथ से लिखा एक लेटर भी भेजा था। पेंसिल से लिखे इस लेटर में वैशाली ने प्रधानमंत्री को ‘थैंक्यू्’ कहा था। लेटर के नीचे वैशाली की तस्वीर भी थी। यही नहीं वैशाली की इस चिट्ठी का भी जवाब पीएमओ ने दिया। इसके बाद वैशाली को पता चला था कि पीएम मोदी पुणे आने वाले हैं। इसके कारण ही वह अपने परिवार वालों के साथ उनसे मिलने स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रोग्राम में पहुंची।
वैशाली जब छोटी थी तब उसकी मां उसे छोड़ गई। अब वह अपने अपने पिता के साथ रहती है। दो साल पहले वैशाली स्कूल में अचानक बेहोश होकर गिरी इसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले गए तब डॉक्टर ने बताया था कि उसके दिल में छेद है ऑपरेशन करना जरुरी है।