पीएम मोदी ने निकाला लकी ड्रा, कहा- ये है नए जमाने का इंडिया

डिजिटल धन मेलानई दिल्ली। तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को डिजिटल धन मेला का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को संबोधित किया। साथ ही पीएम ने कई योजनाओं को भी लागू किया। मेले में किसान से लेकर कारोबारियों तक का ध्यान रखा गया।

BHIM रोकेगा भ्रष्टाचार

पीएम मोदी ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए BHIM एप लाँच किया। ऐप की मदद से उन्होने खादी ग्रामोद्योग के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। मोदी ने बताया कि देश का संविधान लिखने वाले बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के नाम पर ही ऐप का नाम रखा गया है। उन्होने यह भी कहा कि BHIM ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगा।

पीएम ने कहा कि BHIM के रूप में देश की जनता को 2017 का सबसे उत्तम नजराना दे रहा हूं। आने वाले वक्त में BHIM ऐप दुनिया के लिए सबसे बड़ा अजूबा होगा। मीडिया वाले 1 जनवरी के बाद मोबाइल रखने वालों से पूछेंगे, ‘कैश लेकर क्यों घूम रहे हो  BHIM ऐप है तुम्हारे पास’। इसी से क्रांति होती है।

डिजिधन मेले को संबोधित करते हुए मोदी ने लकी ग्राहक योजना भी लागू की। उन्होने बताया कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए है और जीतने वाले उपभोक्ता अपने इनाम का पता करने के लिए digidhan.mygov.in की साइट पर जा सकते हैं। योजना में क्रिसमस के बाद से 100 दिन तक कई परिवारों को लकी ड्रॉ की मदद से पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

मोदी ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा और करोड़ों रुपयों के इनाम बांटे जाएंगे। जिनकी कीमत कुल 340 करोड़ रुपये है। मोदी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का मंत्र था कि गरीबों को शक्तिशाली बनाया जाए तभी उन्नत भारत का उदय होगा।

मोदी ने कहा कि इस देश की संपदा पर सबसे पहला हक गरीबों का है और गरीबों के लिए कुछ करना चाहो तो ईश्वर ताकत देता है।

चिदंबरम पर ली चुटकी

मोदी ने चिदंबरम के बयान पर चुटकी ली। चिदंबरम ने नोटबंदी पर कहा था कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया। इस पर मोदी ने कहा, ‘चुहिया ही तो निकालनी थी, वही धीरे-धीरे सब कुतर देती है’। डिजिटल इंडिया के खिलाफ बोलने वालों पर मोदी ने कहा कि निराशावादी लोगों के लिए कोई दवाई नहीं बनी, इसलिए उन्हें उनकी निराशा मुबारक। साथ ही पीएम ने भारतवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने के लिए लोग एकजुट हुए, यह बड़ी बात है।

बच्चों व महिलाओं की तस्करी पर लगी लगाम

कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी भाषण दिया। प्रसाद ने मोदी द्वारा लिए गये नोटबंदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। नोटबंदी से महिलाओं और बच्चों की तस्करी करने वालों के धंधे पर भी लगी लगाम।

LIVE TV