अभी कई कन्हैया-ओवैसी आएंगे, बस मोदी का साथ मत छोड़ना

पीएम मोदीबीबीसी के मशहूर संवाददाता और खोजी पत्रकार मार्क तूली ने अपनी हालिया किताब “No Full Stops In India” में भारत में हो रहे परिवर्तनों का जिक्र किया है। उन्‍होंने भारत में हो रहे बदलावों के लिए पीएम मोदी को और भी अधिक सपोर्ट करने की बात लिखी है।

पीएम मोदी का करिए समर्थन

उनकी इस बानगी को इनवायर्नमेंट इंजीनियरिंग कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार मिश्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है। मनोज के मुताबिक, मार्क तूली कहते हैं कि हम सब इस व्यक्ति (पीएम मोदी) को और भी अधिक सपोर्ट करें। अपने भरोसे को बनाकर रखें ताकि हम एक नए भारत को देखने में सफल हो सकें। पहले से विशाल, बेहतर, मज़बूत, भ्रष्टाचार मुक्त, शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत, जिसका हर नागरिक एक बेहतर जीवन शैली जी रहा हो।

तूली लिखते हैं कि भारत में बदलाव आने में काफी समय लगता है, जन्म भी होता है तो धीमा और कष्टकारी होता है। मेरा विश्वास है कि भारत में एक नयी व्यवस्था का जन्म हो रहा है जो ध्वस्त हो चुकी औपनिवेशिक राज के स्तंभों पर आधारित न होकर वास्तव में मौलिक रूप से आधुनिक भारतीय व्यवस्था है और जो दुनिया की अन्य व्यवस्थाओं की अंधाधुंध नक़ल नहीं है।

वे आगे कहते हैं कि अपनी सभी महान उपलब्धियों के बावजूद नेहरू डायनेस्टी एक बरगद के पेड़ की तरह है जो अपनी छाया में सबकुछ ढक लेती है चाहे वो व्यक्ति हो या विभिन्न भारतीय संस्थाएं। सभी भारतीय यह जानते भी हैं कि बरगद के वृक्ष के नीचे कुछ भी पैदा नहीं होता।

मार्क आगे कहते हैं कि जो भी परिवर्तन होंगे वो धीमे और कष्टकारी होंगे, इसलिए जो इनके बारे में पढ़ते नहीं और सिर्फ धारणा के आधार पर निर्णय करते हैं, उन्हें कुछ समय तक यह परिवर्तन दिखाई नहीं देगा या कुछ ऐसे भी होंगे जो जानबूझ कर सिर्फ कोरी बयानबाजी करेंगे और कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है इसके बहाने गढ़ेंगे।

जिस तरह से भारत में रेलवे, बिजली, रक्षा उत्पादों और गवर्नेंस में बदलाव आ रहा है और साथ-साथ पुरानी व्यवस्था की शक्तियों में बेचैनी बढ़ रही है, वो इस बात का सूचक है कि परिवर्तन हो रहा है। धीरे धीरे ही सही लेकिन मज़बूती के साथ।

तूली का कहना है कि बीते एक साल की तरह हम आगे भी दादरी की तरह घटनाएं देख सकते हैं। कन्हैया और ओवैसी स्टाइल चिल्ल-पो को भी सुन सकते हैं। लेकिन भारतीय समाज ने यदि धैर्य बनाये रखते हुये परिपक्वता का परिचय दिया वो आसानी से ऐसी परिस्थितियों से पार पा लेगा और पुरानी व्यवस्था की शक्तियां स्वयं नष्ट हो जाएंगी।

LIVE TV