पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ राहत पैकेज के ऐलान पर बॉलीवुड से आए ये रिएक्शन…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर जनता के नाम संबोधन दिया और इस बार वे ऐलान करने आए थे किसानों और सभी तरह के उद्योगों के लिए आर्थिक राहत पैकेज. साथ ही उन्होंने बताया कि देश को आत्मनिर्भर बनने की जरुरत है और इस बार लॉकडाउन का चौथा तरण एक दम नए रंग रुप और नए नियमों के साथ आएगा. उनके भाषण के बाद देश में कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा…
अनुपम खेर ने लिखा, ‘जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है। 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो कामयाबी यकीनन हमारे कदम चूमेगी। वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद! जय हो।
जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!
#जयहो
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2020
शाहिद कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए लिखा- बहुत ताकतवर और प्रेरणात्मक भाषण था प्रधानमंत्री जी का।
Very powerful and inspiring speech by Shri Narendra Modi ji @PMOIndia. #golocal
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 12, 2020
अभिनेता परेश रावल ने लिखा- नरेंद्र मोदी जी पर हमेशा भरोसा रहा है। वह या तो रास्ता खोज लेते हैं या बना लेते हैं।
Always have Faith in @narendramodi . He will find way or Make one .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 12, 2020
अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘शानदार, 20 लाख करोड़। इस समय इसी की जरूरत थी, इसलिए वह हमारे नेता हैं। इस अनिश्चित समय में यह बड़ी खबर है।’
Wow 20 lakh Crore!!!!! Now that’s what is the need of the hour and that’s why he’s our leader @PMOIndia @narendramodi great news in these uncertain times. #IndiaFightsCOVID19 #jaihind
— arjun rampal (@rampalarjun) May 12, 2020