पीएम मोदी ट्रंप से पहली मुलाकात में रचेंगे इतिहास, हर भारतीय का सीना होगा गर्व से चौड़ा!

पीएम मोदी और ट्रंपनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन देशों के दौरे पर निकले है, लेकिन इनमे पीएम की सबसे अहम भूमिका 25 और 26 जून अमेरिका में होगी। पीएम 26 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी और ट्रंप व्हाइट हाउस में पहली बार एक दूसरे के साथ डिनर करेंगे।

इस डिनर को वर्किंग डिनर कहा जा रहा है, क्योंकि डिनर के साथ-साथ दोनों नेता तमाम मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। ट्रंप पहली बार व्हाइट हाउस में किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ डिनर करेंगे।

उल्लेखनीय है की पीएम मोदी की नजर इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाना, भारतीय सेना को मॉर्डन बनाना और सिविल न्यूक्लियर डील जैसे मुद्दों पर रहेगी।

पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर जाने से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट कर बताया था कि, मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर वॉशिंगटन जा रहा हूं। उन्होंने मुझे फ़ोन कर डिनर का न्योता दिया है। हम डिनर के साथ-साथ भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।

LIVE TV