पीओके ने छेड़ी पाकिस्तान के खिलाफ बगावत, नवाज को दिखाया आईना

पीएम नवाज शरीफनई दिल्ली। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ भारत के कश्मीर को पकिस्तान का हिस्सा बनाने के लिए बेताब हैं| लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उनका का विरोध हो रहा है। पीओके की जनता ने नवाज शरीफ की पार्टी पर हत्याएं कराने के आरोप लगाते हुए आजादी की मांग की है|

पीएम नवाज शरीफ को दिखाया आईना

पीओके में पिछले दिनों चुनाव के दौरान पाक सेना ने कई लोगों को पकड़ा था। इनमें से पांच लोगों के शव मीरपुर और मुजफ्फराबाद के इलाकों से मिले| इन लोगों के शरीर में जो गोलियां मिलीं वो पाकिस्तानी आर्मी की थीं।

लोगों का कहना है कि चुनावों में धांधली हुई| जिन लोगों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की उनको मार दिया गया। इसके चलते पीओके में प्रदर्शन हुए हैं| प्रदर्शनकारियों ने ‘गो नवाज़ गो’ के नारे लगाए हैं|

पाक पीएम नवाज की पार्टी ने हाल ही में पाक पीओके में बड़ी चुनावी जीत हासिल की थी। नवाज की पार्टी पीएमएल-एन ने यहाँ 41 में से 30 सीटों पर कब्ज़ा किया था| जीत के बाद यहाँ एक पब्लिक रैली में करते हुए नवाज ने कहा था कि उन्हें कश्मीर के पाकिस्तान का हिस्सा बनने का इंतज़ार है|

LIVE TV