मोदी का नहले पे दहला, माँ के बदले टारगेट पर दादी

पीएम नरेंद्र मोदीनई दिल्ली| देश की राजनीति में आज एक अनोखा वाकया हुआ है| नोटबंदी के खिलाफ जहाँ कांग्रेस ने लक्ष्‍मण रेखा पार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की| वहीं, बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी की दादी यानी इंदिरा गांधी पर निशाना साधा है|

पीएम नरेंद्र मोदी का नहले पे दहला

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला बोला| मोदी ने इंदिरा के शासनकाल का जिक्र कर अपने के नोटबंदी के फैसले का बचाव किया|  उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में नोटबंदी के प्रस्ताव को खारिज किया था|  इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था आज रसातल में पहुंची है|

पीएम ने कहा कि 1971 में ही नोटबंदी हो जानी चाहिए थी लेकिन इंदिरा गांधी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया क्योंकि उन्हें हार का डर सता रहा था|

पीएम ने अपने संसदीय दल से पूछा कि आप बताइए कि देश बड़ा या दल?

पीएम ने कहा कि उनके (कांग्रेस) लिए पार्टी बड़ी है पर हमारे लिए देश| आज की राजनीति का स्तर काफी नीचे गिर चुका है, आजे का विपक्ष तो सेना पर भी सवाल कर रहा है|

पीएम ने उन सभी का शुक्रिया कहा जिन्होंने नोटबंदी के सरकार के फैसले का समर्थन किया|

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने मोदी की माँ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) अपनी मां को भी लाइन में लगवा दिया|

रेणुका के इस बयान से सोशल मीडिया में खासा गुस्सा देखने को मिला है| कांग्रेस शासनकाल में रेणुका महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रह चुकी हैं|

LIVE TV