पीएमओ सलाहकार बनकर लाखों की ठगी करता जेएनयू का छात्र
जेएनयू का छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (पीएमओ) का यूथ सलाहकार बनकर लोगों से लाखों रूपये की ठगी कर रहा था। जेएनयू के छात्र ने इसके लिए विजिटिंग कार्ड भी बनवा रखा था। आपको बता दें, आरोपी ने एक व्यापारी से 2.23 करोड़ रूपये के मास्क का ऑडर भी लिया था जिसको पूरा करने के लिए उसने फर्जी लेटर भी बनवा रखा था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी अनिकेत डे को असम से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि,दिल्ली के कारोबारी अनुज जैन की कपड़े की फैक्ट्री है। कपड़ो का काम ठप होने की वजह से उन्होंने मास्क सप्लाई का काम शुरू कर दिया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात अनिकेत डे से हुई। आरोपी ने अनुज को 2.23 करोड़ की कीमत केथ्री प्लाई मास्क सऊदी अरब भिजवाने को कहा था। इसके लिए उसने अनुज जैन से सात लाख रुपये भी मांगे थे। वहीं कारोबारी ने बताया कि इसके लिए उसने अनिकेत को पांच लाख रूपये भी दिए थे।