पिकअप भवन में आग लगना घटना थी या साजिश, योगी ने जांच के स्वयं दिए आदेश, कई लोग घेरे में !  

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ : राजधानी के जिस पिकअप भवन में आग लगने से महकमे पर कई सवाल खड़े हुए हैं वहां आज गुजरात से आई फायर फोरेंसिक और लखनऊ पुलिस के अफसर जांच के लिए पहुंचे | साजिश की आग का पर्दाफाश करने में लगी लखनऊ पुलिस सीएम के आदेशों के बाद एक्शन में हैं |

जुलाई की जिस शाम को विभूतिखंड के स्थित पिकअप भवन में आग लगी उसके साजिश की बू सीधा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक पहुंची | साजिश की आग में दोषियों पर खुद कार्यवाई के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के है |

शायद इसीलिए पुलिस कोई भी चूक नहीं करना चाहती | एफआईआर दर्ज होने के बाद रविवार की दोपहर लखनऊ रेंज के आईजी व एसएसपी के साथ गुजरात की फायर फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट पिकअप भवन पहुंचे |

जहां उन्होंने घटना की तहक़ीक़ात करने का पहला कदम रखा | पिकअप भवन के दूसरे व तीसरे तल पर लेखा व वित्त विभाग कार्यालय है | जहां अफसरों की मौजूदगी में पड़ताल की शुरुआत हुई |

 

धड़ल्ले से चल रहा अप्राकृतिक देह व्यापार, नकली किन्नर बन लड़के चला रहे सेक्स रैकेट !

 

गौरतलब है की 3 जुलाई की शाम आग लगने से लेकर आग बुझने के बीच खुद सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे | उन्होंने बताया कि ये आग किसी शार्ट सर्किट से नहीं बल्कि किसी की प्री-प्लानिंग का हिस्सा है |

जांच अफसरो ने उन लोगों को भी पिक-अप भवन बुलाया जो उस वक्त घटना स्थल पर मौजूद थे | बयानों के साथ-साथ पुलिस ने उनके कुछ क्रॉस सवाल भी किये |

जांच में जुटी पुलिस का टीम का दावा है कि उन्होंने कुछ लोगों से पूछताछ की है और 3 लोगों को हिरासत में लिया है | जिनके बयानों में विरोधाभास है | साक्ष्य के नमूनों को प्रशिक्षण और लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस किसी भी नतीजे पर आने की बात कर रही है |

ऐसे में ये ज़रूर ज़ाहिर है के अहम दस्तवेजों को न सिर्फ जलाने वाले बल्कि उस साजिश में शामिल सभी लोगों पर पुलिस की तफ्तीश के दौरान नज़र टेढ़ी है |

 

LIVE TV