इस तरह के स्मार्टफोन यूजर्स का पासवर्ड चुराना है बेहद आसान

पासवर्डनई दिल्ली। आज के टाइम में जहां एक तरफ सारे काम इंटरनेट के माध्यम से पलक झपकते हो जाते हैं, वहीँ दूसरी तरफ इंटरनेट पर पड़ी आपकी गुप्त जानकारियों को संभालना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। क्योंकि आपका महत्वपूर्ण डाटा सिर्फ एक पासवर्ड की दूरी पर होता है और इन जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए आप कठिन से कठिन पासवर्ड भी बनाते हैं। जो सिर्फ आपके ही दिमाग में फीड होता है। लेकिन अगर आपके दिमाग से ही कोई पासवर्ड और पिन पढ़ने लगे तो आप अपनी जानकारियों को कैसे बचाएंगे?

आपको बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आप एक खास तरह का हेडसेट इस्तेमाल करते हैं तो हैकर आपके दिमाग से ही पिन और पासवर्ड्स पढ़ पाएंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रोएक्नेफैलोग्राफ यानि EEG हेडसेट यूज करने वाले लोगों के पासवर्ड को हैक किया जाना आसान है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दिमाग की वेव्स की सेंसिंग पर काम करने वाली इस टेक्नॉलजी को और भी सुरक्षित करना जरूरी है। EEG टेक्नॉलजी के हेडसेट पहनकर लोग अपने दिमाग से रोबॉटिक खिलौनों और विडियो गेम्स को कंट्रोल करते हैं।

यह भी पढ़ें – वाट्सअप पर मोदी-योगी को दी गाली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बर्मिंगम की यूनिवर्सिटी ऑफ ऐलबामा के रिसर्चर्स ने बताया कि अगर कोई आदमी EEG हेडसेट लगाकर गेम खेल रहा है और बीच में गेम रोककर वह किसी बैंकिंग वेबसाइट अन्य जगहों पर लॉग इन करता है, तो उसके पासवर्ड और कई जरूरी डेटा के चोरी होने का खतरा है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ऐलबामा के प्रफेसर नितेश सक्सेना ने कहा कि ‘यह टेक्नॉलजी लोगों के जीवन में अच्छे अवसर ला रही है लेकिन इसके साथ ही सुरक्षा पर खतरा बढ़ता जा रहा है।’

अपने इस दावे को साबित करने के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने 12 EEG हेडसेट यूजर्स के साथ टेस्टिंग करके बताया कि किस तरह यह डिवाइस पासवर्ड टाइप करते समय लोगों के हाथ, आंख, सिर की गति और उनकी विजुअल प्रोसेसिंग को कैप्चर कर लेती है, जिसका इस्तेमाल हैकर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – पीएम को चुनाव आयोग ने दिया 440 वोल्ट का झटका, कभी पूरा नहीं होगा मोदी का ये सपना

इसके लिए हैकर सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट में यूज हुए ऐल्गोरिथम पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से हैकर 10000 पैटर्न को 20 तक सीमित कर लेते हैं जिसमें से सही पासवर्ड को गेस करना बेहद आसान होता है।

देखें वीडियो –

https://youtu.be/6p38rOzWQZY?t=3

LIVE TV