पानी की किल्लत को दूर करने के लिए मंत्रालय करने जा रहा नये प्रयोग

रिपोर्ट: कुलदीप राणा

रूद्रप्रयाग। जिले में बढ़ती पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए पेयजल मंत्रालय एक नये तरह का प्रयोग करने जा रहा है, इस प्रयोग में जहां सरकार का बेहद कम पैसा खर्च होगा।

वहीं जिले के उपभोक्ताओं को भरपूर पानी मिल सकेगा, रूद्रप्रयाग में अलकनन्दा, मंदाकनी समेत कई सहायक नदियों पर सिंचाई विभाग की 27 लिफ्ट सिंचाई योजनाऐं चल रही हैं, जिनसें खेतों में अबतक केवल सिचांई होती थी अब इन सभी लिफ्ट सिंचाई योजनाओं का पानी पेयजल योजनाओं के साथ फिल्टर कर जोड़ा जायेगा, आपको बतादें कि पहले से ही जल संस्थान व पेयजल निगम की जो योजनाएं काम कर रही हैं ।

उनको लिफ्ट सिंचाई योजना से पानी का डिस्ट्रब्यूशन दिया जायेगा, जवाड़ी, तिलवाड़ा, सिसों, चाका, सुमेरपुर, कोठगी, रतूड़ा, भटवाड़ी, छिनका, सांदर गांधारी की करीब 16 हजार उपभोक्ताओं की पेयजल किल्लत पूरी तरह से दूर हो जायेगी।

रूद्रप्रयाग विधायक ने पूर्व में विधानसभा सत्र के दौरान रूद्रप्रयाग में बढ़ती पेयजल किल्लत को देखते ही पेयजल योजनाओं को सिंचाई योजनाओं से जाड़ने की मांग की थी जिसके बाद अब पयेजल मंत्री ने इस योजना पर हामी भर दी है।

शासन स्तर पर योजना के लिए आगंणन तैयार किया जा रहा है, अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में ये अपनी तरह का पहला प्रयोग हो रहा है जल्द ही इसपर काम शुरू हो जायेगा।

LIVE TV