पाक PM इमरान के सामने है कश्मीर मुद्दे से भी बड़ी चुनौती, पढ़िए पूरी खबर

पाकिस्तान की इमरान सरकार भले ही चारो तरफ कश्मीर राग अलाप रहा हो, लेकिन वहां की जनता को इससे कोई मतलब नहीं है. वहां की जनता के लिए कश्मीर बड़ा मुद्दा नहीं बल्कि कई और ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें उनसे सरोकार है. गैलप इंटरनेशनल ने उन मुद्दों का खुलासा किया है जिससे पाकिस्तानी जनता जूझ रहे हैं.

गैलप इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के सभी चारों प्रांतों में सर्वेक्षण कराया है. इसमें जो बात सामने आई है, वो बेहद ही गंभीर है. इसके साथ ही पीएम इमरान खान के लिए यह बुरी खबर भी है. सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान के लोगों के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं, बल्कि बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी समस्या है. महंगाई से वहां की जनता त्राहिमाम कर रही है.

पाक PM इमरान

गैलप एंड गिलानी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए सर्वे में कहा गया कि 53 प्रतिशत लोगों ने देश की अर्थव्यवस्था और खासतौर पर महंगाई को सबसे बड़ी समस्या माना है. महंगाई के बाद बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. 23 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा माना है. जबकि 8 प्रतिशत लोगों ने कश्मीर को समस्या माना है.

गैलप एंड गिलानी पाकिस्तान के सर्वे में 4 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. 4 प्रतिशत लोगों ने जल संकट को बड़ी समस्या बताया है.

भारत-जर्मनी के बीच हुए 20 समझौतों पर हस्ताक्षर, आतंक से निपटने पर रहा जोर

सर्वेक्षण में राजनीतिक अस्थिरता, बिजली संकट, अन्य मुद्दों के बीच डेंगू के प्रकोप की आशंकाओं का भी उल्लेख किया गया है. गैलप एंड गिलानी ने बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध के लोगों को इस सर्वे में शामिल किया था.

बता दें कि इमरान खान के 13 महीने के कार्यकाल में पाकिस्तान की हालत बेहद ही खराब हुई है. महंगाई से जनता कराह रही है. बिजनेस की हालत बेहद खराब है. पाकिस्तान गरीबी के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इमरान खान सरकार इन चीजों पर ध्यान देने की बजाय कश्मीर का मुद्दा उछालकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

LIVE TV