पाक सैनिक बने दरिंदे, अपनी आवाम की महिलाओं को कर रहे बेइज्‍जत, वीडियो वायरल

पाक सैनिकएक ओर जहाँ इस्लाम में महिलाओं को इज्जत देने की बात कही जाती है वहीं इस्लामिक देश कहे जाने वाले पाक सेना का एक शर्मनाक सच सामने आया है। दरअसल मामलें में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पाकिस्तानी सेना के ट्रूप के बीच पहुँची महिला पत्रकार के सवालों से झल्लाकर एक पाकिस्तानी सैनिक अपना आप खो बैठता है। नतीजन मर्दानगी को प्रदर्शित करते हुए उस महिला पत्रकार को एक थप्पड़ जड़ देता है।

दरअसल पाकिस्‍तान के एक न्‍यूज चैनल K-21 की एंकर सायमा कानवाल जो कि एक पत्रकार हैं उन्‍हें पाक के एफसी ट्रूपर के जवान ने एक जोरदार तमाचा उस दौरान जड़ दिया जब वह कराची में लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। यह महिला पत्रकार नदरा रजिस्‍ट्रेशन ऑफिस में महिलाओं को हो रही दिक्‍कतों पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी और पाक के पैरामिलिट्री फोर्स का जवान कैमरामैन को रिकार्डिंग करने से रोक रहा था।

इसपर महिला पत्रकार ने उसका विरोध किया और मना किया कि कैमरामैन को न रोके क्‍योंकि वो किसी तरह से भी कानून व्‍यवस्‍था का उल्‍लंघन नहीं कर रहे हैं। इसके बावजूद यह जवान नहीं माना। लेकिन जब सायमा कानवाल ने कैमरामैन से कैमरा उस जवान की तरफ कर उसका चेहरा पाकिस्‍तानी जनता को दिखाना चाहा तो जवान ने एक जोरदार तमाचा इस महिला पत्रकार को जड़ दिया।

आपको बता दें कि ये एफसी ट्रूपर यानी कि फ्रंटियर कॉन्‍सटैबुलरी फोर्स पाकिस्‍तानी की पैरामिलर्टी फोर्स है जो पाक की कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने का काम करती है। लेकिन अब नज़र आ रहा है कि बौखलाए हुए पाक के जवान भी पूरी तरह अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं। वह पाकिस्‍तानी आवाम पर अपनी जबरदस्‍ती करते हैं और महिलाओं के साथ अभर्द व्‍यवहार भी करते हैं।

जिस इस्‍लाम धर्म में यह तालीम दी जाती है कि महिलाओं की इज्‍जत करो वहां उनके सम्‍मान की धज्‍जियां उड़ाई जा रही हैं। इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें कि पाक में आवाम कितनी महफूज है और उसकी सुरक्षा करने वाले जवान कैसे उनके अधिकारों का हनन करते हैं।

देखें वीडियो :-

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=GYaicWuO3Ig]

 

LIVE TV