मोदी की दोस्ती पर नवाज ने किया सबसे बड़ा वार, बोले- कश्मीर को…

पाक पीएम नवाज शरीफइस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दोस्ती का राग अलापने वाले पाक पीएम नवाज शरीफ की शराफत जग-जाहिर हो गयी है।

पाक के कब्जे वाले ‘आजाद जम्मू एवं कश्मीर’ के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की जीत के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा होगा।”

नवाज शरीफ ने गुलाम कश्मीर में कश्मीरियों से अपील की कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में बंद लोगों को न भूलें, जो आजादी के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर रहे हैं। पाक पीएम नवाज शरीफ के इस बयान से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक मचाने वाले लोगों को पाकिस्तान की शह मिली हुई है।

पाक पीएम नवाज शरीफ उठाएंगे कश्मीर मुद्दा

शरीफ की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के समक्ष उठाने का फैसला हुआ। पाकिस्तान मांग करेगा कि कश्मीर के हालात जानने और सबूतों को एकत्रित करने के लिए वहां एक दल भेजा जाए।

पाकिस्तान के पीएमओ के जारी बयान में कहा गया कि कश्मीर का मसला भारत का अंदरूनी मामला नहीं है। वहां पर भारत की ओर से मानवाधिकारों का उल्लंघन अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों की अवमानना है। यह बयान कश्मीर मामले पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद जारी किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान कश्मीर पर गठित इस्लामिक सहयोग संगठन के साथ यूएनएचआरसी में जाएगा। बैठक में पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, सैन्य प्रमुख जनरल राहील शरीफ, आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जंजुआ ने हिस्सा लिया।

LIVE TV