15 हजार जवानों के साथ खौफ़जदा पाक ने किया चीन की सुरक्षा का इंतजाम…

पाकनई दिल्ली। पाकिस्तान और चीन की दोस्ती जगजाहिर है। चीन तो यह तक कह चुका है कि पाकिस्तान उसका जिगरी दोस्त है। दोनों मुल्क इस दोस्ती को भारत के खिलाफ एनएसजी से लेकर तमाम मंचों पर निभाते आए हैं। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर इसी दोस्ती का अगला कदम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले एक चीनी नागरिक की सुरक्षा के लिए पाक के दो से ज्यादा जवान तैनात किए हैं। यह इसलिए किया गया है ताकि परियोजना पर कोई खतरा ना मंडरा सके।

बता दें कि चीन और पाकिस्तान के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कई बार हमले हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने इस परियोजना में काम कर रहे 7036 चीनी नागरिकों के लिए लिए 14503 सुरक्षा जवानों को तैनात किया है। अधिकतर पाकिस्तानी सैनिक पंजाब प्रांत में तैनात किए गए हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में यह जानकारी लिखित रूप में दी गई है। यह जानकारी शाहिदा रहमान के पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी गई। जवाब के मुताबिक, पंजाब में 6364 जवान, बलूचिस्तान में 3134, सिंध में 2654, खैबर पख्तूनख्वाह इलाके में 1912 तथा इस्लामाबाद में 439 जवानों को चीन के 7036 नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस प्रोजक्ट के पीछे चीन का एक मकसद था और वो है कि इसके जरिए चीन अपने माल को सीधा ग्वादर से अपने देश में दाखिल करा सकेगा उसे हिंद महासागर होकर जाने की जरूरत नहीं होगी।

 

 

LIVE TV