पाक क्रिकेट खिलाड़ी मिटाना चाहता है सरहदों की दूरी, चाहत में मांगा कुछ ऐसा कि…

खिलाड़ीपाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी, यूनिस खान की दिली ख्‍वाहिश है कि वह दोनों देशों के आपसी मतभेद को छोड़ कर क्रिकेट फैन्स के लिए एक बार क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यूनिस ने कहा, कि मेरी इच्छा है कि मैं पाकिस्तान में एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलूं और इंडिया और बाकी सभी बड़ी टीमों के सामने खेल सकू।

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ यूनिस खान, पाकिस्तान के लिए सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अपने अन्तराष्ट्रीय करियर में कई बार पाकिस्तान को मुश्किल स्थिति से निकाला।

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से संबंध बेहद ख़राब रहे है, और इसका मुख्य कारण है पाकिस्तान की ओर से लगातार होने वाले आतंकवादी हमले। भारत ने आख़िरी बार पाकिस्तान में सीरीज साल 2005-06 में खेली थी।

यूनिस ने बात चीत में बताया, कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के जगत के बहुत बड़े नाम है, एक टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम है तो दूसरी नंबर दो और ऐसे में दोनों देशों के बीच जैसे भी संबंध हो, क्रिकेट पर उसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए, क्यूंकि दर्शक हमे एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखना चाहिए।

2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलो के बाद से, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेली है, दोनों देशों के बीच केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में ही क्रिकेट देखने को मिलता है। लेकिन अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्राफी में इन दोनों के मुकाबले पर हाल ही में हुए उरी हमलों का असर पड़ सकता है।

यूनिस ने आगे कहा, “जब भी हम लोग आपस में क्रिकेट खेलते है तो दर्शक एक अलग ही किस्म के उत्साह से देखते है, हमे क्रिकेट लगातार खेलना चाहिए।”

LIVE TV