पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी , 126 रुपये हुए पार…

पाकिस्तान में रमजान के दौरान और ईद से पहले महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खाने-पीने और रोजमर्रा के अन्य सामानों की कीमतों में वृद्धि से पहले ही लोग परेशान थे, वहीं अब सरकार ने पेट्रोल-डीजल सहित केरोसिन की कीमतों में चार फीसदी तक की वृद्धि कर दी है।

पेट्रोल

बता दें की इमरान खान सरकार ने डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा किया है। आज से डीजल की नई कीमत 126.82 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले महीने इसकी कीमत 122.32 पाकिस्तानी रुपये थी।

चीन के इस रेस्टोरेंट में बोलना है मना, इशारों-इशारों में होता है सब काम

जहां मुल्क में पेट्रोल की नई कीमत 112.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले महीने इसकी कीमत 108.42 रुपये प्रति लीटर थी। इस तरह से इसके दाम में 3.92 फीसदी की वृद्धि की गई है। वहीं केरोसिन की नई कीमत 98.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले महीने इसका दाम 96.77 रुपये प्रति लीटर था।

पाकिस्तानी रुपया लगातार गिरता जा रहा है। फिलहाल एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 150 रुपये के स्तर पर है। इससे कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल काफी महंगा हो गया है।

दरअसल पाकिस्तान की कंपनियों ने हवाई किराये में 41 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इन कंपनियों में सरकारी विमान सेवा प्रदाता पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) समेत अन्य कई कंपनियां शामिल हैं। दरअसल डॉलर के मजबूत होने से और हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से किराये में यह बढ़ोतरी की गई है।

 

LIVE TV