पाकिस्तान ने लिया अमेरिका से पंगा, कहा-हमारे ये दो साथी पड़ेंगे तुम पर भारी

पाकिस्तानवाशिंगटन| आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व बिरादरी में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने अब अमेरिका पर निशाना साधा है| कश्मीर मुद्दे पर नवाज शरीफ के विशेष दूत मुशाहिद हुसैन सैयद ने अमेरिका को घटती ताकत करार दिया है|

पाकिस्तान का अमेरिका पर निशाना

अमेरिका के शीर्ष वैचारिक मंच में शामिल ‘अटलांटिक काउंसिल‘ में चर्चा के समापन के बाद सैयद ने कहा कि अगर अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन नहीं देता है तो पाकिस्तान के लिए चीन और रूस सबसे बेहतर विकल्प हैं| अमेरिका अब वैश्विक शक्ति नहीं है| अब वह घटती हुई शक्ति है जिसके बारे में भूल जाना बेहतर है|

विश्व बिरादरी को पाकिस्तान के पक्ष में करने की कोशिश में लगे सैयद ने अमेरिका को चेतावनी भी दी है| उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से चीन और रूस की ओर जाएंगे क्योंकि अब अमेरिका में शक्ति नहीं बची|

हालांकि सैयद की इस टिप्पणी को कैमरे में रिकार्ड नहीं किया गया, लेकिन कक्ष के भीतर मौजूद लोगों ने इसे स्पष्ट रूप से सुना|

LIVE TV