पाकिस्तान के PM ने बनाया श्रीलंका के दौरे का मन, भारत ने दरियादिली दिखाते हुए दी यह खास अनुमति

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने श्रीलंका के दौरे का मन बनाया हुआ है। जानकारी के अनुसार पीएम इमरान अगले हफ्ते अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उच्च स्तर के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं। इसी बीच भारत की ओर से भी पाकिस्तानी पीएम को एक खास अनुमति दे दी गई है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति दे दी है। यह इसलिए क्योंकि श्रीलंका जाने के लिए पीएम इमरान को इसकी आवश्यकता होगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2019 में पाकिस्तान ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। वहीं अब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को श्रीलंका की यात्रा के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र के उपयोग की मंजूरी देकर भारत ने अपनी दरियादिली पेश की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम इमरान का राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है और इस दौरान व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, तकनीक, रक्षा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

LIVE TV