ये कैसी तैयारी, मरने से पहले ही खुदवा डालीं 300 कब्रें

पाकिस्तानकराची| पाकिस्तान में आज कल सामूहिक कब्रें खोदने का काम जोर-शोर से चल रहा है| पकिस्तान में गर्मी के कारण मरने वाले नागरिकों को दफनाने की योजना के तहत ऐसा किया जा रहा है|

शाहिद बलूच नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन भाइयों के साथ कराची के बड़े कब्रिस्तान में इस काम को अंजाम दिया है| उन्होनें कुछ ऐसी बड़ी कब्रें खोदी हैं, जिनमें 300 से ज्यादा शवों को दफनाया जा सकता है। कराची के इस क्रब्रिस्तान को ईदी फाउंडेशन संचालित करता है।

हैरत में डालने वाले इस काम को पिछले साल की प्रचंड गर्मी के कारण हुई मौतों के बाद प्रशासन के नाकाफी इंतजामों को देखते हुए किया जा रहा है।

पाकिस्तान की तैयारी

दरअसल, पिछले साल कराची में आमतौर पर गर्मियों में 37 डिग्री रहने वाला तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। इस कारण 1,300 लोगों की गर्मी के चलते मौत हुई थी| इन मौतों के बाद अस्पताल, मुर्दाघर और क्रब्रिस्तान में भयंकर बदइंतजामी की स्थिति बन गयी थी| इससे निपटने के लिए सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हुए थे।

इसे देखते हुए इस बार कब्र खोदने वाले लोगों को पहले से ही तैनात किया गया है। इनकी अगुवाई कर रहे शाहिद बलूच ने कहते हैं कि खुदा का शुक्र है कि इस साल हमने अच्छी तैयारी की है।

वहीँ कराची के कमिश्नर आसिफ हैदर शाह ने कहा है कि पिछले साल की तरह इस साल में स्थिति को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं| इसके लिए करीब 60 हॉस्पिटलों में 1,850 मरीजों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

LIVE TV