पाकिस्तान की इस हरकत से फिर दहल जाता मुंबई, मरने से बाल-बाल बचे विमान यात्री…

मुंबई के आसमान में शुक्रवार दोपहर को दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आपस में टकराने से बच गईं। दोनों एक-दूसरे के एकदम करीब आ गई थीं।

दोनों एक दूसरे के सामने आने ही वाली थीं कि कुछ सेकेंड के अंतर से दुर्घटना होते-होते बच गई। कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम ने दोनों को पीछे हटा दिया।

दोनों विमान एक ही रूट से गुजर रहे थे क्योंकि पाकिस्तान ने 27 फरवरी के बाद से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है।

पाकिस्तान की इस हरकत से फिर दहल जाता मुंबई

इसके कारण मुंबई के हवाई क्षेत्र में काफी ज्यादा विमान दिखाई देते हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को जमीन पर तैनात किया गया है ताकि वह ट्रैफिक को पूरी तरह से नियंत्रित कर सकें।

शुक्रवार की घटना दोपहर 1.40 बजे घटी। जब एयर फ्रांस का बोइंग-777 विमान 32,000 की फीट पर था।

यह विमान हो चि मिन्ह शहर से पेरिस जा रहा था। दूसरी तरफ से एतिहाद एयरबस 320 अबु धाबी से काठमांठू के रास्ते पर था। यह विमान 31,000 फीट की ऊंचाई पर था।

अगर आप का भी नहीं बना है वोट, तो इस एप से घर बैठे बनवाएं अपना वोट…जानें क्या है प्रोसेस…
सूत्रों ने बताया, ‘1.40 बजे मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने एतिहाद फ्लाइट को कहा कि वह 33,000 फीट की ऊंचाई पर जाए।

जिसके बाद विमान लगभग उल्टी दिशा से आ रहे एयर फ्रांस की फ्लाइट के सामने आ गया।

दोनों विमान एक-दूसरे से केवल तीन नॉटिकल मील की दूरी पर थे यानी केवल कुछ सेकेंड की दूरी पर।’

LIVE TV