पाक का प्लान फेल, इ‍ंडियन आर्मी ने पकड़े जैश के दो आतंकी

पाकिस्तान आर्मीदिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तान आर्मी ने भारतीय सीमा पर गोलीबारी तेज कर दी है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कश्‍मीर में बॉर्डर से सटे इलाकों में स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

जिला प्रशासन ने 80 से अधिक प्राथमिक और उच्च माध्‍यमिक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच शनिवार सुबह बारामुला इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक एके-47 और एक पिस्तौल सहित गोला बारूद जब्त किया गया है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों को भारत में घुसने का मौका देना चाहता है। इस वजह से इंडियन आर्मी पर दोहरी जवाबदेही पड़ रही है। उसे गोलीबारी का जवाब भी देना पड़ रहा है और आतंकी घुसपैठ भी रोकनी पड़ रही है।

इससे पहले शुक्रवार देर शाम पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर में छोटे हथियारों से फिर फायरिंग की गई। रजौरी में भी फायरिंग हुई है। पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर, सांबा और अखनूर में फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी रेंजर मारे गए, जबकि पांंच घायल बताए जा रहे हैं।

LIVE TV