भारत-पाक सीमा पर मिलीं चार पाकिस्तानी नौकाएं, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां

पाकिस्तानी नौकाएं जब्तनई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले तीन दिनों में चार पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की गई हैं. ऐसे में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी बड़ी घटना की आशंका जताते हुए सतर्क हो गई हैं. इसकी एक बड़ी वजह है कि 26/11 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने नौकाओं का ही इस्तेमाल किया था. ये नौकाएं सुरक्षा बल के खोज अभियान के दौरान जब्त की गयीं.

यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार बनते ही चलेगा हंटर, मोदी ने यूपी से गुंडाराज ख़त्म करने की खाई कसम

पाकिस्तानी नौकाएं जब्त..

भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पिछले तीन दिनों में गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सर क्रीक के पास से लावारिस पड़ी मछली पकड़ने वाली तीन पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं.

बीएसएफ ने सतर्कता बरतते हुए सर क्रीक इलाके के आसपास गश्त बढ़ा दी है. इस दलदलीय इलाके में घुटनों तक पानी है, जहां बहुत ही सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस तो भरोसे के लायक नहीं : शिवपाल

LIVE TV