पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाए यौनशोषण, गर्भपात समेत कई अन्य आरोप

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान एवं टीम के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम लगातार मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। खिलाड़ी को मैदान के बाहर भी बाउंसर का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बल्लेबाज बाबर आजम के खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा व यौन शोषण करने का आरोप लगाया। जिसको ध्यान में रखते हुए न्यायलय ने बाबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश लाहौर की एक निचली अदालत के द्वारा जारी किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ पिछले साल लाहौर की रहने वाली महिला हमीजा मुख्तार ने बाबर पर यौन शोषण, गर्भपात और शादी का झूठा वादा करने का आरोप लगाया था।

बाबर आजम को पिछले साल ही बतौर पाकिस्तानी टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था। बाबर महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों का पहले भी खंडन कर चुके हैं। बाबर पर महिला ने पिछले साल मामले की शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया था। वहीं पाकिस्तानी कप्तान के परिजन उस महिला को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।

यदि बात करें न्यूज एजेंसी पीटीआई की तो उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लाहौर के एडिशनल सेशंस जज नोमान मुहम्मद नईम ने इस मामले में आरोपी और पीड़ित पक्ष के वकीलों की दलीलेंल सुनने के बाद बाबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने खुद ही जानकारी दी कि बाबर के खिलाफ नसीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

LIVE TV