दोगुनी होगी ताकत, बॉर्डर को छू भी नहीं सकेगी पाकिस्तानी आर्मी!

top-10-deadliest-sniper-riflesनई दिल्ली। भारतीय सेना की ताकत दोगुनी करने की तैयारी की जा रही है। बॉर्डर पर सबसे आगे सीना तानकर खड़े रहने वाले जवानों को ऐसी स्नाइपर रायफल्स दी जाएंगी, जिससे 1200 मीटर तक सटीक निशाना लगाया जा सकता है। पाकिस्तानी आर्मी के लिए यह खतरे की घंटी साबित हो सकती है।

पाकिस्तानी आर्मी से मुकाबला

स्नाइपर बनाने वाली वैश्विक कंपनियों से इस बाबत प्रस्ताव मंगाए गए हैं। एनबीटी के मुताबिक, सेना ने ऐसे 5000 नए राइफल्स का प्रस्ताव मंगाया है। ये राइफल सीमा पर तैनात इन्‍फैंट्री यूनिट को दिए जाएंगे। अगर सेना को इस तरह की राइफल मिल जाती है तो सीमा पर उसकी मारक क्षमता मौजूदा प्रयोग किए जा रहे रूसी राइफल से 50 फीसदी ज्यादा बढ़ सकती है।

कंपनियों से ऐसे राइफल मांगे गए हैं, जो 1200 मीटर की दूर तक निशाना साध सकें और जिसमें 8.6 एमएम के बुलेट का इस्तेमाल होता हो। फिलहाल सेना 7.62 एमएम के बुलेट का ही इस्तेमाल करती है। इन बुलेट को रूसी राइफल दरगूनोव में इस्तेमाल किया जाता है।

अगले साल जून में नई राइफल्स के लिए टेंडर निकाला जा सकता है। सेना ने कंपनियों के सामने यह प्रस्ताव भी रखा है कि अगर वह चाहें तो भारत में रहकर इन राइफल्स को बनाएं। इससे उनका खर्च भी कम आएगा। साथ ही सेना की इन्फैंट्री यूनिट को बड़ी ताकत मिलेगी।

LIVE TV