क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने “कोहली”

विराट कोहली इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने फेवरेट मैदान एडिलेड में बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इस टेस्ट मैच में विराट ने पहली पारी में तीन रन और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे। इस स्कोर के बावजूद भारतीय कप्तान ने वो कमाल कर दिया जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। यही नहीं इस टेस्ट मैच को जीतकर विराट ने एशियाई कप्तान के तौर पर भी कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाज बने "कोहली"

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसे ही रन मशीन के नाम से नहीं जाने जाते। वो भारत के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बना रहे हैं। भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला बावजूद इसके उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के नाम पर अब तक नहीं था।

विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तीन लगातार वर्षों में 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वर्ष 2016 में विराट ने 2595 रन बनाए थे। इसके बाद अगले वर्ष यानी 2017 में उनके बल्ले से 2818 रन निकले और इस वर्ष यानी 2018 में वो अब तक 2513* रन बना चुके हैं।

विराट कोहली ऐसे पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता है। इस वर्ष की शुरुआत में विराट की कप्तानी में भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेला था।

सरकार के इस फैसले से नाराज होकर, इंडियन एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल

इस सीरीज में तो भारत को हार मिली लेकिन उन्होंने जोहनसबर्ग में जीत हासिल की। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से भारतीय टीम को हार मिली पर टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में नॉटिंघम टेस्ट मैच जीता था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की कप्तानी में भारत को एडिलेड टेस्ट मैच में जीत मिली। इसके अलावा भारतीय टीम एक ही कैलेंडर वर्ष में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

LIVE TV