पहले करवाया टोल को फ्री, फिर वहां बैठ कर हुक्का पी रहे किसान


3 नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का जारी विरोध प्रदर्शन अपने 17वें दिन में पहुंच गया है। इसी कड़ी में आज सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की पिपली टोल को किसानों द्वारा फ्री करवाया गया। जिसके बाद फिलहाल अभी वहां वाहन बिना टोल दिये ही जा रहे हैं। इसी के साथ स्थानीय किसान वहां बैठकर हुक्का पी रहे हैं।

आपको बता दें कि कृषि कानूनों को विरोध में किसान ट्रेन रोकने की रोकने की भी चेतावनी दे चुके हैं। जिसके बाद से रेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पंजाब के साथ ही हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के साथ लगते इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर राजस्थान के किसान भी आंदोलन में शामिल होने के लिए रविवार को कूच करेंगे। जानकारी के अनुसार राजस्थान के किसान राशन और बिस्तर लेकर दिल्ली जाएंगे। इसी के साथ 14 दिसंबर को प्रदेश के किसान भी धरना प्रदर्शन करेंगे।

LIVE TV